कोरोना और ज्योतिष /KORONA (COVID19) AND ASTROLOGY
भारत लगभग एक माह से कोरोना महामारी से जूझ रहा है जो देश के लगभग समस्त राज्यों मैं फैल चुका है ,अब तक लगभग 5000 लोग संक्रमण से चिन्हित हुए है ,ये स्थिति बहुत भयाबह है हालाँकि महामारियों का सम्बन्ध भारत से बहुत पुराना है 1918 मैं फ्लू नामक महामारी से लगभग २ करोड़ लोग इससे प्रभावित हुए थे ,सन 2014 -15 मैं भी लगभग 33000 लोग संक्रमित एवं 2000 काल के गाल मैं समाहित हो गए थे ,इसलिए मेरे विचार मैं आया क्यों न ज्योतिष के आधार पर इसका विश्लेषण किया जाये अनुसंधान करने पर पाया कि अभी जो भयाबह स्थिति दिखाई दे रही है,चिंता करने कि आवस्यकता नहीं हैं 13 मई के बाद इसकी समुचित दवा प्राप्त होने से स्थिति नियंत्रण मैं आ जाएगी, जून माह के अंत तक स्थिति सामान्य होने कि संभावना है ,सभी देश वासियों से प्रार्थना है घर मैं रहकर सरकार का सहयोग करें ,जगदम्बा स्वयं महामारी हैं आप और हम सभी प्रार्थना करें कि माँ आप शांत होकर हमें अभय प्रदान करें
जय जगदम्बा
all comments